निकटवर्ती ग्राम जीनरासर के ग्रामीणो ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को एक ज्ञापन सौपकर मेघवाल बस्ती में जलापूर्ति करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम जीनरासर के मेघवाल मौहल्ले में पिछले डेढ वर्ष से पानी नही आ रहा है जिससे मौहल्लेवासियो को भारी असुविधाओं को सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लिखित व मौखिक बार बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो पाया है। जिससे ग्रामीणो को महंगी दर पर पानी के टेंकर डलवाने पड़ रहे है। उन्होने पेयजल समस्या की शीघ्र समाधान करने की मांग करते हुए बताया कि समय रहते समस्या का समाधान नही किया गया तो मजबूरन ग्रामीणो को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ऊमाराम जाट के नेतृत्व में भंवरलाल, ओमप्रकाश, राजूराम, पूसाराम , नेमाराम ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा।