डी डी टी का छिड़काव करने की मांग

पार्षद श्रीराम भामा के नेतृत्व में अनेक लोगो ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौपकर पानी निकासी की व्यवस्था कर डी डी टी का छिड़काव करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनो लगातार हुई बारिश से कई मौहल्लो व गलियों में बरसात का पानी एकत्रित होने से लोगो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा साथ ही मौहल्लो व गलियों में पानी की निकासी नही होने से मलेरिया, डेगू, चिकनगुनिया, हैजा, डायरिया जैसी बिमारिया फैलने का डर बना हुआ। लोगो को बिमारियों से बचाने के लिए शीघ्र ही डी डी टी का छिड़काव करवाने की मांग की है। ज्ञापन में श्रीराम भामा, गोपाल सोनी, गोविन्द सोनी, विकास कुमार, हंसराज सोनी, विकास प्रजापत, परमानन्द जागीड़, अमित सोनी, आसीफ, उम्मेदकुमार सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here