स्थानीय वार्ड न. 31 स्थित हाजी शेर मोहम्मद चौहान की हवेली के सामने मंगलवार को 18वीं सरकारे मदीना कांफे्रन्स का आयोजन किया जायेगा। मुफ्ती अशफाक हुसैन एवं पीर गुलाम नसीर की सरपरस्ती व हाफिज गुलाम हैदर की सदारत में होने वाले कार्यक्रम में इलाहाबाद के मौलाना शहादत हुसैन, मुरादाबाद के मो. इमरान हन्फी, शेरे मेवात मो. इसाक अशफाकी, प्रतापगढ के आसिफ रजा सैफी, मो.तिश्रा व ताबिश इलाहा बादी , सैयद जहूर अली , सैयद मो. अयूब, अकरम रजा, अयूब नूरी, मौलाना उबैदुर्रहमान, जरीफ आलम सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम विद्वान शिरकत करेगे। मो. रोशन खान दायमखानी, इरशाद अहमद सहित अनेक संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है।