निकटवर्ती ग्राम सालासर धाम में गत दिवस को बॅम्बे धर्मशाला के कमरा न. 11 में मिले युवक के शव की शिनाख्त दुसरे दिन भी नही हो पाई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिनाख्त के लिए अपने प्रयास शुरू करने के बावजूद भी उक्त शव शिनाख्त नही होने पर बुधवार को पोस्टमार्टम नही हुआ। थानाप्रभारी महावीर प्रसाद स्वामी ने बताया कि 5 अगस्त को शाम को पांच बजे दो पुरूष व एक महिला ने धर्मशाला में कमरा ठहरने के लिए लिया। धर्मशाला के रजिस्टार में संतोष कुमार निवासी गया गवा लखनऊ का पता अंकित किया था। एक महिला व एक पुरूष साथी ने युवक की गला रेत कर हत्याकर कमरे बाहर ताला लगाकर फरार हो गये।
7 अगस्त शाम को कमरा न. 11 में बदबु आने धर्मशाला के मैनेजर ने पुलिस को इतला दी। जिस पर पुलिस ने देखा कि युवक बेड पर खून से लथपत गले पर चोट के निशान मृत मिला। पुलिस ने उक्त व्यक्ति का शव सालासर अस्पताल की मोर्चरी रख रखा है। उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहे है।