एनएच 65 पर टायर जलाकर जाम लगाते हुए

नेशनल हाईवे 65 की क्षति ग्रस्त सड़क को लेकर भोजलाई चौराहे के लोगो ने एक घण्टे तक हाइवे को जाम कर विरोध प्रकट किया। पार्षद पुत्र कमल कुमार प्रजापत द्वारा सड़क से पत्थर हटाने की बात को लेकर पुलिस कर्मियो बीच हाथा पाई हो गई। पुलिस ने कमल कुमार को जबरन गाड़ी में डालकर पुलिस थाने ले जाने पर भोजलाई चौराहे के सैकड़ो लोग थाने के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रकट किया। पुलिस तनाव को देखते हुए सर्किल के थाने के अधिकारियों को बुलाया। क्षति ग्रस्त सड़क के विरोध में लोगो ने सड़क पर टायर जलाये तथा सड़क पर पत्थर डालकर रास्ते को एक घण्टे के लिए अवरूद्ध किया। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी , पार्षद मोहनलाल प्रजापत, पार्षद बलबीर प्रजापत व भोजलाई चौराहे के सैकड़ो लोगो ने सड़क की दुर्दशा पर रोष व्यक्त करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर विरोध प्रकट किया।

इस बीच वाहनो की लम्बी कतार लग गई। एक घण्टे तक जाम रहने से प्रशासन हरकत में आकर आक्रोशित लोगो से वार्ता की। वार्ता में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी , मोहनलाल प्रजापत,बीरबल प्रजापत, विरेन्द्र प्रजापत, सवाईसिह , लीलाधर शर्मा को कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने तीन दिनो में क्षति ग्रस्त की मरम्मत करने का आश्वासन दिया। इस दरम्यान पुलिस कर्मी सड़क पर पड़े पत्थरो को हटा रही थी कि लोगो ने विरोध किया। पुलिस ने पार्षद पुत्र कमल कु मार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि नेशनल हाइवे जाम करवाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कमल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर भोजलाई चौराहे के सैकड़ो लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गये व गांधी चौक पर बाजार बंद करवाने का असफल प्रयास करने पर पुलिस ने लोगो को वहां से खदेड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here