क्षेत्रीय विधायक व पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल शनिवार को अपने आवास पर अभाव अभियोग सुने। मेघवाल के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं व मिलने वालो का दौर जारी रहा। मेघवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चूनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, आगामी पन्द्रह अगस्त से शुरू होने वाली पशु पालको के लिए नि:शुल्क दवा योजना का प्रचार प्रसार कर आमजन को राहत पहुंचाने को कहा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, प्रदीप तोदी, जिला परिषद सदस्य हुक्माराम, पार्षद लालचंद शर्मा, संजय ओझा, बजरंग सैन, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, महबुब व्यापारी सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता थे।