गोगामेड़ी पर आयोजित भजन संध्या

गोगा नवमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। घर घर में गोगा जी महाराज की पुजा अर्चना का दौर सुबह से शुरू हुआ जो चार बजे तक जारी रहा। शहर के गांधी बस्ती, कोठारी रोड़ स्थित गोगामेड़ी सहित शहर के विभिन्न गोगामेडिय़ों पर विभिन्न कलाकारो द्वारा अलग अलग नृत्य ढोल नगारो के साथ कर श्रद्धा के साथ गोगा जी की पुजा अर्चना की। नवयुवक मंडल गोगामेड़ी द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालु के लिए दर्शन की अलग से व्यवस्था की।

इससे पूर्व में लाडनूं रोड़ स्थित गोगामेड़ी विकास समिति सुजानगढ द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में फतेहपुर के भजन सम्राट मूलचंद चौधरी के द्वारा श्री गणेश वंदना से जागरण का आगाज करते हुए गोगाजी महाराज की जीवन एवं गोगा महाराज के विवाह पर आधारित भजनो की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व में पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा, डीएसपी नितेश आर्य, गोगा मेड़ी मंदिर पुजारी दीपक नायक, पन्नालाल मोयल, सत्यप्रकाश सोनी, परमानन्द शर्मा, संदीप सारस्वत, भागीरथ सैन, मानाराम बेधा, श्रवण कुमार जाखड़, मदनलाल गुलेरिया ने कलाकारो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शनिवार को गोगामेड़ी मंदिर में खीर जलेबी का प्रसाद चढाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। सुबह से ही सांपो के देवता गोगा महाराज के दर्शन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here