स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय परिसर शुक्रवार को महाराजा गंगासिह विश्व विद्यालय बीकानेर की 9वीं अन्तर्महाविद्यालय की दो दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य संतोष व्यास ने किया। आयोजित प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। बीकानेर विश्व विद्यालय के पर्यवेक्षक , खेल प्रभारियों की उपस्थित में प्रतियोगिता का ड्रा निकाला गया। उद्घाटन मैच मित्तल कन्या महाविद्यालय सरदारशहर व आत्मबल्लभ जैन कॉलेज गंगानगर के मध्य खेला गया जिसमें मित्तल कॉलेज विजयश्री रही। छात्रा परिषद की अध्यक्षा सरोज जानू ने सभी खिलाडिय़ों व प्रभारियों को आभार व्यक्त किया।