गोपालपुरा गांव में रूणिचा के लिए रवाना होता हुआ जत्था

निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में गत दिवस को रूणिचा बाबा रामदेव का पैदल यात्री संघ का जत्था रवाना हुआ। जत्था के अध्यक्ष भंवरराम राइका ने बताया कि पंचायत समिति के पूर्व सदस्य गणपतदास स्वामी व कंवरलाल शर्मा ने पैदल यात्री संघ जत्था का स्वागत कर रवाना किया। डीजे साउण्ड पर हरी किर्तन करते हुए 80 युवाओं का पैदल यात्री संघ रूणिचा के लिए रवाना हुआ। जत्था के पदाधिकारियों का प्रहलाद , नरसाराम जानूं, उपसरपंच रामनिवास पिलानियां, राजू पंवार, लक्ष्मण माली, जगमालसिह, विष्णु, मुन्नालाल, गिरधारी , तिलोक मेघवाल ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here