बाबा रामदेव के दिल्ली में भ्रष्टाचार मिटाओं व काला धन वापस लाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत सुजानगढ के पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में सोमवार रात्रि को केडल मार्च निकाल कर रामदेव की मांगो का समर्थन किया। केडल मार्च वेंकटेश्वर मंदिर से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए घण्टाघर से गांधी चौक पहुंचा। केडल मार्च में आदित्य भाटी, प्रकाश मिस्त्री, पार्षद प्रदीप टाक, मोहनलाल प्रजापत, पवन प्रजापत, शेराराम भाटी सहित अनेक लोग साथ थे। केडल मार्च में नारे बाजी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये।