राजस्थान ऑटो यूनियन की विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को तीसरे दिन भी क्रमिक धरना जारी रहा। ऑटो यूनियन द्वारा टेम्पूओ की हड़ताल रखते हुए सड़को पर शुक्रवार को एक भी टेम्पू नही दौड़े । जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । नगरपालिका कार्यालय के सामने चल रहा क्रमिक अनशन में बशीरखां फौजी, बाबू सब्जी फरोश, मो. अली, सुनील, रूस्तम अली बैठे। सत्यनारायण सांखला ने बताया कि टेम्पू चालको ने अनिश्चित कालीन हड़ताल रखकर प्रशासन को दिये गये ज्ञापन में विभिन्न मांगो की पूर्ति नही करने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। लाल मोहम्मद ने बताया कि सुजानगढ को जिला बनाने, बस स्टेण्ड स्थानान्तरित करने, अवैध अतिक्रमण हटाने, टूटी फूटी सड़को को ठीक करने की मांग शामिल है।