राजस्थान ऑटो चालक यूनियन द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर छठे दिन भी क्र मिक अनशन व धरना जारी रहा। ऑटो चालको ने चौथे दिन भी टेम्पूओं की हड़ताल रखी। नगरपालिका के सामने यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला के नेतृत्व में पदाधिकारियों का क्रमिक अनशन व धरना सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को टेम्पू नही चलने से लोगो को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। क्रमिक अनशन पर बैठे सत्यनारायण सांखला का डॉ. दिलीप सोनी द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई। नगरपालिका के सामने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत नगरपालिका का घेराव भी किया। इसी प्रकार पार्षद मोहनलाल प्रजापत के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर भोजलाई चौराहे की सड़क की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए जगह-जगह से सड़क टूटी हुई होने व एकत्रित पानी के कारण आये दिन वाहन वहां फंस रहे है। आवागमन बांधित हो रहा है। सैकड़ो लोगो ने ज्ञापन सौपकर भोजलाई चोराहे की सड़क का नवीनीकरण करवाने की मांग की है।