गत रात्रि को टेम्पू चालक के साथ चार पांच युवको द्वारा कि गई मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला के नेतृत्व में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। ऑटो चालक यूनियन के सैकड़ो टेम्पू चालको ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार की मांग को लेकर एक ज्ञापन सहायक निरीक्षक महेन्द्र कुमार को सौपा। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि आरोपी खुले आम घूम रहे है ओर घटना को 12 घण्टे से अधिक होने के बावजूद भी गिरफ्तार नही हुए है।
ज्ञापन में यह भी लिखा है कि आरोपी 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार नही किए गए तो गुरूवार को टेम्पू चालक चक्का जाम करेगे। घटना के अनुसार मंगलवार शाम को सुल्तान पुत्र इब्राहिम तैली ने मामला दर्ज करवाया कि वह मंगलवार देर शाम को जसवन्तगढ से आ रहा था कि डीएसपी कार्यालय के सामने करीबन छह-सात युवको ने टेम्पू रोकने के लिए आवाज लगाई जो कि उसे सुनाई नही दी। उसके बाद गणेश मंदिर के सामने स्थित ऑटो स्टेण्ड आ कर खड़ा हो गया। पिछे से ऑटो में सवार चिराग बली , वक्श पुत्र अब्दुल करीम सहित अन्य पांच युवको ने आकर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर उसका ऑटो सड़क पर पटक दिया। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने टेम्पू के गले से कुछ रूपये व सोने की चैन छीन कर ले गये।