ताले टूटने व नकबजनी की वारदात का पुलिस पता लगाने में सफलता

शहर में पिछले पांच दिन पूर्व एक साथ कई दुकानो ताले टूटने व नकबजनी की वारदात का पुलिस पता लगाने में सफलता प्राप्त की है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि गत 22 अगस्त को एक साथ कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी जोधुपर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के गांव लांबा के अशोक कुमार पुत्र छोगाराम विश्रोई ने वारदात करना स्वीकार किया है। उन्होने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राईवर है जो गुजरात के कांदला बंदरगाह से हिसार के लिए कच्चा लोहा ले जाते समय उसने इन वारदातों को अंजाम दिया।

जिसके चलते सादुलपुर में 23 की रात को चोरी करते समय धरा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के ट्राला ड्राईवर होने की बात सामने आने पर उन्होंने स्वयं सादुलपुर जाकर मामले की जांच कर व आरोपी की मोबाईल लोकेशन खंगाल कर उससे पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार किया। सीआई ने बताया कि आरोपी को सादुलपुर पुलिस की रिमांड अवधि समाप्त होने पर गिरपु्तार कर यहां लाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here