नशीला पदार्थ का ज्यूस पिलाकर एक युवक से सोने की चैन छीनकर ले गये ओर बेहोश हालात में छापर रोड़ स्थित बीडीएस होटल के पास अचेता अवस्था छोड़ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ के जिनेन्द्र पुत्र प्रेमप्रकाश बैद हैदराबाद से जयपुर आया ओर जयपुर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जयपुर बीकानेर बस में सुजानगढ के लिए बैठा था। जयपुर से उसकी सीट पर बैठा अज्ञात व्यक्ति ने सीकर में नशीला पदार्थ मिलाया हुआ ज्यूस पिलाया जिससे वह बेहोश हो गया। उसके गले से सोने की चैन व एक बैग चोरी कर ले गया। बेहोश हालत में सुजानगढ उतरना था वह छापर चला गया। लोगो ने उसे छापर उतार कर सुजानगढ भेजा। वह सुजानगढ के बीडीएस होटल के पास सड़क के किनारे बेहोश बैठा हुआ था। जिनेन्द्र के रिश्तेदार अशोक बोथरा के पुत्र ने जिनेन्द्र के बारे में पुछा तो वह बीडीएस होटल होना बताया। बोथरा ने अचेता अवस्था में जिनेन्द्र को सरकारी अस्पताल सुजानगढ में भर्ती करवाया ओर पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक सुजानगढ थाने में मामला दर्ज नही हुआ है।