
अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने 13 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौपकर विभिन्न समस्याओं को शीघ्र समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कै टल ट्रांसपास एक्ट के तहत आवारा पशुओं की रोकथाम की जावे तथा पशु गृह सुचारू रूप से चालु करवाया जाये, सुजानगढ में पिने के लिए मीठा पानी की व्यवस्था करने, बरसात से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने, क्रय विक्रय सहकारी समिति में उर्वरक खाद व कीटनाशक दवाईयां उपलब्ध करवाने,डीडी टी का छिड़काव करने, बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने, बरसात से टूटी सड़को की शीघ्र मरम्मत करवाने, नरेगा, कलस्टर योजना व हरित क्रांति में हुए भ्रष्टाचार की जांच भ्रष्टाचार ब्यूरो से करवाने सहित विभिन्न मांगो के शीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर सुगनाराम रूलानियां, केसराराम बटेसर, लालूराम बिजारणियां, घनपाल गोदारा, लक्ष्मण, रतन गुलेरिया, अमराराम, बालचंद प्रजापत, अहमद तेली, सावताराम , शंकरलाल, लालचंद मूमताज काजी सहित अनेक किसान उपस्थित थे।