गुरूवार को दो बाईक सवार का अलग-अलग स्थानेा पर हादसा होने से तीन जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सुजला कॉलेज के पास बने डिवाइडर से मोटरसाइकिल टक्कराने से मुबारक अली व वाहिद अली निवासी सुजानगढ गंभीर घायल हो गये। मुबारक अली को गंभीर चोटे आने पर चिकित्सको ने जयपुर रैफर कर दिया। जबकि वाहिद अली का उपचार सुजानगढ अस्पताल में चल रहा है। इसी प्रकार देवाणी छापर रोड़ पर गुरूवार दोपहर को मोटर साइकिल स्लीप होने से मोटरसाइकिल सवार भागीरथ सिह निवासी देवाणी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हाईसेन्टर रैफर किया।