सुजानगढ सालासर मार्ग मींगणा व बोबासर के बीच एक पीकअप व इंडिका की भीड़न्त में एक बालक की मृत्यु हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गय। पुलिस सुत्रो के अनुसार राजपाल पुत्र भागीरथ निवासी शेखवास फतेहपुर ने मौके पर पहुंचे हेडकांस्टेबल बलबीर को रिपोर्ट दी कि पिकअप में सवार होकर किशोर उसकी पत्नी सलोचना , दीपक सालासर जा रहे थे इंडिका के ड्राईवर ने ऑवर टेक के चक्कर में पिकअप को टक्करमारी जिससे भोजराज पुत्र धर्मपाल जाट (10 )निवासी ढांढण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि किशोर , सलोचना व दीपक घायल हो गये। घायलो को सरकारी अस्पताल सालासर में प्राथमिक उपचार कर घायलो को चिकित्सको ने सीकर रैफर कर दिया। पुलिस सुत्रो के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।