एक पीकअप व केम्पर गाड़ी के आमने सामने भीड़न्त में एक जने की मृत्यु

सांडवा थानान्तर्गत ग्राम लालगढ व बाढसर रोड़ पर शुक्रवार दोपहर को एक पीकअप व केम्पर गाड़ी के आमने सामने भीड़न्त में एक जने की मृत्यु हो गई जबकि चार जने घायल हो गये। घायलो को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार जगदीश पुत्र बसताराम निवासी सडूं छोटी ने रिपोर्ट दी कि लालगढ व बाढसर रोड़ पर पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने गफ्लत व लापरवाही से गाड़ी को चलाकर केम्पर के टक्कर मारी जिससे केम्पर में सवार रेखाराम पुत्र बसताराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि गाड़ी में सवार छोटूराम, सुरजाराम, उदाराम , सुगनाराम घायल हो गये। घायलो को सरकारी अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया गया है। दुसरी ओर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन मेघवाल ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलो को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। दोनो गाडिय़ां पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here