छापर रोड़ स्थित सम्राट होटल के पास ट्रेक्टर ट्रोली ने दलित बालिका को टक्कर मारी जिससे बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने बालिका का पेास्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो का सुपुर्द कर दी। पुलिस सुत्रो के अनुसार रमेश साटिया ने बताया कि मैं मेरी लड़की को लेकर आ रहा था सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्रेाली के ड्राइवर ने गफ्लत व लापरवाही से चलाकर 12वर्षिय लड़की के टक्कर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रोली को जब्तकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।