पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भीषण गर्मी में गहराते पेयजल संकट को लेकर कस्बे के वार्ड नं. 17 व 18 की महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया तथा जमकर नारे बाजी की। युवा भाजपा नेता महेश जोशी के नेतृत्व में पेयजल संकट से त्रस्त जलदाय विभाग के कार्यलय पंहूची महिलाओं को जब कार्यालय में अधिकारी नहीं मिले तो उन्होने वहां पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कार्यालय में अधिकारी के नहीं मिलने पर आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय परिसर में बने क्र्वाटर खंगालने शुरू कर दिये। इस दौरान आखिरी क्र्वाटर में विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक महिलाओं को मिल गये। जिस पर महिलाओं ने पेयजल संकट दूर कर सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की। इस पर अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक ने महिलाओं का एक- दो दिन में पेयजल सप्लाई सुचारू करवाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here