विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण

मतदाता सूचियों के सत्यापन सर्वे को लेकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 6 व 7 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम सी एल मीणा ने बताया कि बी एल ओ द्वारा पंजिका के आधार पर घर-घर जाकर सर्वे कर आगामी 25 जुलाई तक रिकोर्ड कार्यालय में जमा करवाने होगे।

उन्होने बताया कि भाग संख्या 1 से 3 व 13 से 28 तक के बूथ अधिकारियो का प्रशिक्षण 6 जुलाई को दोपहर एक बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ प्रशिक्षण दिया जायेगा। 4 से 12 व 29 से 32 तथा 36 से 42 तक के बूथ अधिकारियों 6 जुलाई को दोपहर तीन बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेहनदेसर तथा 33 से 35 व 49 से 50 तथा 92 से 114 तक सुबह 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय जीली में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

7 जुलाई को भाग संख्या 43 से 48 व 55 से 85 तक राजकीय बांठिया माध्यमिक विद्यालय बीदासर में सुबह 11 बजे तथा 51 से 54 व 86 से 91,115 से 176 तथा 178 से 179 तक तहसील कार्यालय हॉल सुजानगढ में 11 बजे आयोजित किया जायेगा तथा 177 व 180 से 106 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालासर में दोपहर दो बजे प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here