प्रचण्ड गर्मी के चलते उल्टी दस्त का प्रकोप बढ रहा है। सरकारी अस्पताल में उल्टी दस्त के रोगी प्रतिदिन पन्द्रह से बीस आ रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल का सर्वे करने पर पता चला कि जैसे जैसे गर्मी की तीव्रता बढ रही है। वैसे वैसे उल्टी दस्त के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सर्वे से पता चला कि सरकारी अस्पताल में उल्टी दस्त के पन्द्रह से बीस रोगी उपचार्थ भर्ती है।
डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि उल्टी दस्त के अलावा लू से ग्रस्त तापघात के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। तापमान में हुई वृद्धि के कारण बुखार के रोगियों की संख्या बढी है। डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि लू से ग्रस्त रोगियों के लिए अलग से कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें कुलर व उपचार के लिए अलग से व्यवस्था की है। डॉ. एन के प्रधान ने बताया कि पिछले दो दिनो से बढ रही गर्मी के चलते बुखार व तापघात रोगियों की संख्या बढी है। सरकारी अस्पताल में विभिन्न रोगो में हो रही वृद्धि के चलते अस्पताल परिसर में मरिजो की भारी भीड़ लगी रहती है।