कस्बें में पिछले डेढ माह में स्वर्णकार समाज की दुकान में हुई चोरियो के विरोध में स्वर्णकार समाज के सैकड़ो लोगो ने उपपुलिस अधीक्षक नितेश आर्य को ज्ञापन सौपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि शहर में पिछले डेढ माह से स्वर्णकार समाज की 5 दुकानो के ताले तोड़ कर लाखो रूपये के आभूषण व नगदी चुरा कर ले गए है। इससे पूर्व में स्वर्णकार समाज के लोगो ने पुलिस थाने के सामने नारे बाजी करते हुए कस्बे में हो रही चोरियों का विरोध किया तथा पुलिस प्रशासन से शीघ्र चोरियों का पर्दाफाश कर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बुद्धिप्रकाश सोनी ने बताया कि पी सी बी स्कूल के सामने प्रजापति भवन के पास हड़मान मल सोनी की दुकान से एक क्विंटल की तिजोरी को चोरी कर ले जाना बड़ा गिरोह का हाथ हो सकता है। ज्ञापन में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, मंत्री मदनलाल, हनुमान मल, धनराज, श्यामलाल सोनी, प्रकाश, दिनदयाल, सुरेश कुमार, रामकुमार सोनी, रामकुमार, पवन, मनोज, नवीन मायछ, बृजकिशोर, हेमन्त सहित सैकडो लोगो के हस्ताक्षर है।