स्थानीय दी यंग्स क्लब द्वारा संचालित क्लब परिवार विद्यार्थी के द्वार योजनान्तर्गत भगवान फतेहपुरिया की पुण्य स्मृति में बजरंग फतेहपुरिया चेटीटेबल ट्रस्ट सूरत के सौजन्य से शनिवार को 1400 जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क शाला पौशाक वितरित की गई। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत नगर सहित तहसील क्षेत्र के ग्राम बोबासर चारणान, डूंगरास आथुणा, ढाणी झलाई तलाई, गोपालपुरा, चाड़वास, सूरवास, ढाणी स्वामियान, सारंगसर, ठरड़ा, नायको की ढाणी, बड़ाबर, मींगणा, ढाणी मांडेता सहित मानव सेवा संस्थान व विद्या भारती विमंदित शिक्षण संस्थान सहित कुल 35 सरकारी विद्यालयो के 568 छात्र व 832 छात्राऐं लाभान्वित हुए। योजना के सफल क्रियान्वयन में हरिप्रसाद तोदी, जीतेन्द्र मिरणका, निर्मल कुमार भूतोडिय़ा, महावीर मीरणका, हाजी मो., शिक्षक संतोष जोशी, कालूराम, लक्ष्मण खत्री व रामचन्द्र टेलर का सक्रिय योगदान रहा।