राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक

स्थानीय पंचायत समिति सभागार में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक अध्यक्ष रामनारायण पुनियां, मंत्री कमल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने , स्थानान्तरण नीति बनाने, छठा वेतनमान केन्द्र के समान देने, सरकार की गलत नीतियों के कारण घटना नामांकन, सदस्यता अभियान, बीईईओ कार्यालय से सम्बन्धित समस्या व वर्तमान परिपेक्ष के ज्वलन्त मुद्दो पर प्रस्ताव लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई। बैठक में प्रदेश मंत्री नेमीचंद बेनीवाल ने बी एल ओ एवं अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाये शिक्षको को कार्य मुक्त करने की मांग की।

शिक्षक नेता बनवारीलाल कुल्हरी ने बताया कि न्यायलय के आदेश के बावजूद शिक्षको को गैर शैक्षिणिक कार्यो से मुक्त नही किया जा रहा है इसकी संघ के सदस्यो ने निन्दा की। बैठक में त्रिलोक चंद कीलका, जिला उपाध्यक्ष सुरेश जानू, अनिल पुरोहित, नेमीचंद प्रजापत, आदुराम मेघवाल, रामचन्द्र भामू, भंवरलाल, सम्पत शर्मा, भंवरसिह, बजरंग प्रजापत, प्रकाश स्वामी, रामलाल डूडी, चैनरूप चौधरी, लक्ष्मण नायक, विरेन्द्र ढाका, दिनदयाल झूरिया, मोतीलाल,बलदेव ढाका सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here