पिछले दो दिनो से सूर्य देव की तपस से आमजन जीवन प्रभावित है। प्रचण्ड गर्मी के चलते लोगो का घरो से निकाला दुश्वार हो रहा है। तापमान में हुई वृद्धि को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा के निर्देश पर पालिका द्वारा स्थानीय गांधी चौक स्थित दमकल से पानी का छीड़काव सड़को पर किया गया। स्थानीय घण्टाघर व गांधी चौक के इर्द-गिर्द दमकल द्वारा तीन चक्कर लगाकर पानी का छीड़काव करने से आसपास के दुकानदारो व आमजन को मामूली राहत मिली।
वही दुसरी ओर स्थानीय लोगो का कहना है कि स्टेशन रोड़ , बस स्टेण्ड जहां अत्याधिक भीड़ वाले स्थान पर पानी का छीड़काव नही किया गया। उपखण्ड अधिकारी से स्टेशन रोड़ व बस स्टेण्ड के पास दमकल से पानी छीड़काव की मांग करने पर उपखण्ड अधिकारी ने इस संवाददाता को बताया कि जलदाय विभाग के पास पर्याप्त पानी नही होने के कारण एक ही दमकल से एक बार ही सड़को पर पानी का छीड़काव किया गया है। हालाकि पंचायत समिति परिसर में गत दिवस को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने नगरपालिका के ईओ व उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए थे कि प्रचण्ड गर्मी के चलते सड़को पर पानी का छीड़काव किया जाये। गर्मी के प्रकोप के चलते बुधवार को शहर की सड़के सुनी नजर आई वही कुलर , फंखे बेअसर रहे। बीच-बीच में बिजली कटौति के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हेल्लो…….सुजानगढ ओनलाइन कि खबरो को मै पसन्द करता हू,
Helo sujangarh oanline my bew news
How aer you sujangarh news
ye kon h 😛
lagta h ham sab ko bol rahe h