स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को छात्रों ने कला व विज्ञान संकाय में सीटे बढाने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौपा। छात्र नेता हितेश जाखड़ के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रो ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपकर कला व विज्ञान संकाय में सीटे बढाने की मांग करते हुए बताया कि सुजानगढ व लाडनूं तहसीलो की एकमात्र सरकारी महाविद्यालय होने के बावजूद छात्रो को प्रवेश नही मिल पा रहा है जिससे गरीब व मेधावी छात्रो को मजबूरन निजी महाविद्यालयो में प्रवेश लेना पड़ रहा है।
छात्रो ने प्राचार्य से मांग करते हुए कहा कि गुरूवार तक सीटे नही बढाई गई तो छात्र उग्र आंदोलन करेगे जिसके जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा तथा कॉलेज कार्यो का बहिष्कार किया जायेगा। इस अवसर छात्र नेता रिछपाल बिजारणियां, बाबूलाल चौधरी, मोजीराम जाखड़, दिनेश स्वामी, दिलीप स्वामी, कपील शर्मा, निर्मल तंवर,अर्जुन घोटिया, महावीर रेवाड़, गोवर्धन मेघवाल, कृष्णकांत खींचड़, मुन्नालाल बिरड़ा, सुभाष ठोलिया, रफीक खान, अनीश अली चौहान, सौरभ पीपलवा सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।