स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में नवआगन्तुक छात्राओं के स्वागत के साथ नये सत्र की शुरूआत की गई। इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की बी.कॉम तृतीय वर्ष की वरियता सूची में स्थान पाने वाली महाविद्यालय की पांच छात्राओं निकिता भूतोडिय़ा, कोमल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, विनिता अग्रवाल और डिम्पल सेठिया का तिलक लगाकर व माला पहनाकर प्राचार्या सन्तोष व्यास ने सम्मान किया। इसी प्रकार बी.ए. तृतीय वर्ष की विश्वविद्यालय की वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडलिस्ट पूजा शर्मा और 25 वां और 27 वां स्थान प्राप्त करने वाली लक्ष्मी करवा एवं डिम्पल सोनी का भी तिलक लगाकर सम्मान किया।
इसके बाद काउंसिलिंग की गई, जिसमें व्याख्याता प्रेम नेहरा, डा. अरूण सोनी, डा. संजय कुमार कुशवाहा, श्रीमती कोमल शर्मा, श्रीराम नायक, श्रीमती नुपुर जैन, छात्रा परिषद की अध्यक्षा मनोज जानूं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्या सन्तोष व्यास ने अपने विचार प्रकट करते हुए नवआगन्तुक छात्राओं को वरियता सूची में स्थान प्राप्त कर अपना एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।