सावन माह के अन्तिम सोमवार को शिवालयो में शिवभक्तो की भीड़ उमड़ी। कस्बें के शिव मंदिरो में जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक व बिल पत्रो से पुजा अर्चना कर भगवान आशुतोष को रिझाने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। बस स्टेण्ड के पास शिव मंदिर , सरकारी अस्पताल के पास शिव मंदिर, ठरड़ा रोड़ स्थित शिव मंदिर , गोपीनाथ जी के मंदिर, प्रगति नगर में राम मंदिर में शिव भक्तो का जनसैलाब उमड़ा। आस्था व श्रद्धा के साथ शिव आराधना कर शिव की विशेष पुजा अर्चना की। कन्याओं , विवाहिता महिलाओं व पुरूषो ने पुजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नत मांगी।
SUJANGARH KI GARIMA YU HI BANI RAHE