सुजानगढ में कावड़ ले जाते हुए कावडिय़ा

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शहर के शिवालयो में शिवभक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरो में श्रावण के प्रथम सोमवार को कुंवरी कन्याएं , महिलाए व नवदम्पति युवाओं ने शिव की आराधना कर शिव को रिझाया। पुष्कर से पैदल यात्रा कर शिव भक्तो ने कावड़ लेकर ठरड़ा रोड़ स्थित शिवालय से डी जे साउण्ड के साथ इन्द्रगिरी आश्रम में पुजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगी। ठरड़ा रोड़ स्थित शिवालय को सजाया गया। वेंकटेश्वर मंदिर के सामने शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तो का तंता लगा रहा। शिव आराधना का दौर दिन जारी रहा। महिलाओं व कन्याओं ने दुग्धाभिषेक , जलाभिषेक , धतुरा, भांग, चन्दन, शिन्दूर , अगरबत्ती से शिव लिंग की पुजा अर्चना कर एक दिवसीय उपवास रखकर अपनी-अपनी मन्नते मांगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here