राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के तहसील अध्यक्ष रामनारायण पुनियां, मंत्री कमल मीणा एवं शिक्षक नेता बनवारीलाल कुल्हरी ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि जिले में बरसात नहीं होने और प्रचण्ड गर्मी के प्रकोप के कारण छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं को विद्यालय में परेशानी होती है तथा बरसात नहीं होने के कारण विद्यालयों में पानी की भी समस्या बनी हुई है।
पत्र में लिखा है कि आस-पास के जिलों के कलेक्टर द्वारा विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान चूरू जिले में 46 डिग्री रहता है। भयंकर गर्मी के चलते सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 10 जुलाई तक अवकाश घोषित करने की मांग की है।