राजकीय पेडिवाल विद्यालय में नव प्रवेशित बच्चो का माल्र्यापण कर स्वागत किया

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालयो में शत प्रतिशत नामांकन एवं शिक्षा की गुणवता के लिए शुक्रवार को छापर के राजकीय पेडिवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत एबीईईओं सुरजाराम बीरड़ा, सुरजाराम डाबरिया,ब्लॉक समन्वयक ज्ञान प्रकाश शर्मा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत ने 20 नव प्रवेशित बच्चो का तिलकार्चन व माल्यार्पण किया।

तत्पश्चात छापर की राजकीय पेडिवाल, बालिका छापर व राजकीय विद्यालय न. एक के बच्चो ने एक विशाल रैली कस्बें के मुख्य मार्गो से निकाली गई। रैली को सुरजाराम डाबरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समापन के बाद दानदाता सागरमल कैलाश चंद पेडिवाल प्रवासी कोलकाता द्वारा सभी विद्यार्थियो को लड्डू वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक हुक्माराम बरबड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक चैनरूप दायमा, चेतन मालवीय, नरेन्द्र मण्डल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here