गौशाला परिसर में विश्रामलय का लोकार्पण

निकटवर्ती ग्राम बाघसरा आथुणा में गौशाला की चार दिवारी निर्माण व विश्राम गृह का लोकार्पण पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा के कर कमलो गत दिवस को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्रीमति नानीदेवी गोदारा ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि केशराराम गोदारा, कृषि ऊपज मंडी के सदस्य सुगनाराम मेघवाल थे। ग्रामीणो द्वारा पंचायत समिति प्रधान व पूर्व प्रधान के पहुंचने पर भव्य स्वागत करते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।

पूसाराम गोदारा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ ले व शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं को विद्यालयो में नामाकंन करवाये। गोदारा ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की चर्चा करते हुए इस योजनाओं का आमआदमी को फायदा मिले। गरीब परिवार के लोग मकान से वंचित लोगो को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत पक्के मकान का निर्माण राज्य सरकार करवा रही है। पंचायत समिति सदस्या श्रीमति खेतीदेवी झींझा व सरपंच घेवरी देवी गोदारा ने नानीदेवी गोदारा का स्वागत किया। ग्राम सेवक घनश्याम भाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here