स्थानीय दस्साणियों के कमरे में शासन गौरव साध्वी राजीमती के सानिध्य में चार्तुमास स्थापना दिवस मनाया गया। चार्तुमास स्थापना दिवस के अवसर पर शासन गौरव साध्वी राजीमती जी ने कहा कि चार्तुमास त्याग तथा धर्म की प्रभावना का मौसम है। साध्वीश्री ने कहा कि चार्तुमास हिंसा से अहिंसा की ओर चलना सीखाता है, वासना से उपासना की ओर चलना सीखाता है। तेरापंथ सभा के उपमंत्री अजय चौरडिय़ा ने बताया कि मंगलवार को दस्साणियों के कमरे में तेरापंथ धर्मसंघ का 253 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसमें तेरापंथ सभा, महिला मण्डल, युवक परिषद के सदस्य अपने विचार व्यक्त करेंगे।