स्थानीय मौलानी मंजिल में गुरूवार को रमजान के पवित्र महिने के चौथे रोजे पर दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मिसरूद्दीन मौलानी, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद असलम मौलानी व परिजनो द्वारा आयोजित दावत कार्यक्रम में इफ्तार की दुआ के बाद सैकड़ो रोजेदारो ने खजूर, फल, शर्बत, मिठाई व नमकीन के साथ रोजा खोला। इस अवसर हाजी शम्सुद्दीन स्नेही, मो. सलीम मौलानी, हबीब अनवर, सलीम अर्जीनवीस, मुख्तार राईन, पीर बगस, इसाक देवड़ा,इलियास काजी, शाकिर बेसवा, मो. रफीक, फिरोज, कलीम, आदिल भाटी, मो. असलम, साबीर सहित अनेक रोजेदार उपस्थित थे। इफ्तहारी के पश्चात नमाजे मगरिब अदा की गई। काजी लियाकत ने इमामत की तथा मुल्क में अम्रो, अमान, भाईचारा व यक जहती की दुआ की गई। इस्लामी युवा जमाअत के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग किया।
molani pariwar ko allha pak our jyada nawaje isi taraha rajo ki dawat karte rahe….
Allah taallah hum sab ki duaaon ko kabul farmaaye aamin