रमजानुल मुबारक के पहले जुम्मे की नमाज में हजारों रोजेदारो ने अल्लाह-ताअला की बारगाह में सजदा किया। स्थानीय ईदगाह मस्जिद में हाफिज जुबेर आलम जुम्मा मस्जिद में हाफिज लियाकत अली, छींपा मस्जिद में अब्दुल अहद , जन्नतुल फिरदौस में कारी मन्सूर आलम, आईसा मस्जिद में मौलाना इसाक, लीलगरान मस्जिद में हैदर अली, मदीना मस्जिद में शराफत हुसैन, तौकीर हसन में मो.अकरम, तकिया मस्जिद में शमीम अख्तर, मुहम्मदी मस्जिद में शरीफ अंसारी, मक्का मस्जिद में शमीम रिजवी, हाशमी मस्जिद में अब्दुल सलाम खींची मस्जिद बिसायतियान में जावेद अख्तर, होलीधोरा मस्जिद में मुजस्सम रजा , तगाला मस्जिद में मोहम्मद हुसैन तथा मस्जिद व्यापारियान में सुईदुल्ला ने जुम्मे का खुतबा पढा तथा नमाज पढाई। इस अवसर पर सभी नमाजीयों ने मुल्क में अम्नोअमान , आपसी भाईचारा व यकजहती के साथ साथ बारिश के लिए दुआएं की।