इन्द्रा फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बनी राजस्थानी फिल्म शेखो जी का मुकलावा का प्रीमियर शो आगामी 27 जुलाई को ड्रीमलाइट सिनेमा हॉल में होगा। फिल्म के निर्माता बाबूलाल सांखला व निर्र्देशक गजानन्द दाधीच ने बताया कि फिल्म धमाल चौकड़ी शेखोजी का मुकलावो पहली राजस्थानी फिल्म है जिसका प्रीमियर शो 27 जुलाई को सुजानगढ में हो रहा है। राजस्थानी फिल्मो में पहली बार बड़े पर्दे पर फुल कॉमेडी फिल्म आ रही है जिसके कुछ सीन सुजानगढ कस्बें में फिल्मायें गये है फिल्म के निर्देशक गजानन्द दाधीच ने बताया कि वे सुजानगढ तहसील के शोभासर गांव के रहने वाले है व निर्माता बाबूलाल सांखला लाडनूं के रहने वाले है व फिल्म के मुख्य विलेन व गीतकार रफीक राजस्थानी सुजानगढ के होने कारण वे इस फिल्म का पहला शो सुजानगढ में कर रहे है।
फिल्म के प्रीमियर शो पर कई राजस्थानी फिल्मो से जुड़ी हस्तियां आयेगी। जिनमें कौन बनेगा सुपर स्टार का सुपरस्टार रहमान मोहन कटारिया, कुमार गौरव प्रकाश माली, शर्मिष्ठज्ञ मकवाना व राजनितीक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भी शिरकत करेगी। फिल्म में चार गाने है व अपने आप में जबरदस्त धमाल लिये है। प्रीमियर शो के पहले 26 जुलाई को फिल्म के कलाकार रोड़ शो करेगे व अपनी फिल्म का प्रचार करेगे।