राजस्थान शिक्षक संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर आज सोमवार को उपखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। संघ की स्थानीय उपशाखा के मंत्री मनोहरसिंह व कोषाध्यक्ष रंजन अत्री ने बताया कि सरकार के चुनावी घोषणापत्र में किये गये वायदे के अनुसार जनवरी 06 से केन्द्र के समान हुबहु वेतनमान लागू करने, पातेय वेतनमान व्यवस्था समाप्त कर पद्दोन्नती का लाभ देने, आरटीआई अधिनियम के तहत विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक एवं आधारभुत सुविधायें प्रदान करने व अव्यवहारिक प्रावधानों पर विचार कर सुधार करने, बोर्ड परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी वापस लेने और शिक्षकों के स्थानान्तरण एवं समानीकरण की स्पष्ट नीति बनाने की मांग ज्ञापन के द्वारा की जायेगी। ज्ञापन दाऊलाल त्रिवेदी, महावीर प्रजापत, रामेश्वरलाल खीचड़, पुसाराम स्वामी के नेतृत्व में सौंपा जायेगा।