शिक्षकों ने की बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के उपशाखा अध्यक्ष शिवपालसिंह राजियासर एवं मंत्री शंकरलाल मेघवाल के प्रतिनिधित्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने तहसीलदार मूलचन्द लुणियां को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को बी.एल.ओ. कार्य से मुक्त करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में गुरूदेव गोदारा, योगेश सविता, जयन्त पेंडसे, शुभकरण देवल, सुनील स्वामी, आशुराम खटीक, शंकरलाल, अनिल पुरोहित, जितेन्द्र, गिरधारीलाल राव, मूलचन्द नाई, छगनलालल सांखला, ओमप्रकाश प्रजापत, अजीतसिंह चौहान सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here