सुजानगढ में छाए काले घने बादल

गुरूवार सुबह मानसून की पहली बारिश से मौसम का मिजाज एकाएक बदला ओर तापमान में भारी गिरावट आई। सुबह रिमझिम बारिश शुरू हुई जो एक घण्टे तक लगातार जारी रही। शाम चार बजे आकाश में घने काले बादल छाए ओर रिमझिम का दौर पुन: शुरू हो गया। उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा ने बताया कि सुबह हुई बारिश 24 एमएम दर्ज की गई है। जबकि समाचार मिले है कि सालासर, नौरंगसर, गुडावड़ी, मालासी, कातर, बाढसर , मगरासर, बाघसरा आथुणा, भाषीणा में अच्छी बरसात हुई है। मानसून के पहली बरसात दौर शुरू होने से किसानो के चेहरे खिले और फसलो की बुवाई का कार्य शुरू करने के लिए अपने अपने खेतो में जाने शुरू हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here