अरमान मीडिया के पुरे स्टाफ ने अलाह से दुआ की बारिश जल्दी हो

प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में मानसून मेहरबान है जबकि सुजानगढ कस्बें व ग्रामीण क्षेत्रो में बारिश नही होने से किसानो की चिन्ता की लकीरें तेज हो रही है। बुधवार को आकाश में घने बादल छाए रहे , फिर भी बरसात नही होने पर अरमान मीडिया के c.e.o.जीशान भाटी तथा अरमान मीडिया के पुरे स्टाफ ने अलाह से दुआ की बारिश जल्दी हो और अच्छी तरह हो । अरमान मीडिया के प्रो. जीशान भाटीने बताया कि काफी समय से सुजानगढ में बारिश नही होने से लोगो की हालत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है। जीशान भाटी ने बताया कि सुजानगढ क्षेत्र में अच्छी बरसात के लिए मन्नत मांगी है। इस अवसर नवीन सेनी , सलमान भाटी. आमीन टाक, मो. अयूब भाटी उपस्थित थे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here