अंचल में पड़ रही तेज गर्मी से निजात दिलाने के लिए परवरदिगार की बारगाह में सैंकड़ों हाथ उठाकर मुस्लिम समाज के नौनिहालों ने ईदगाह के इमाम हाफिज जुबैर सलामी व मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शराफत हुसैन की कयादत में बरसात के लिए दुआ मांगी। कस्बे के धिंगानिया बास में बरसात के लिए की गई दुआ में नौनिहालों ने या अल्लाह तु रहमत की बारिस बरसा दे। या करीम अपने करम की बारिस बरसाकर खुश्क जमीन को तरी फरमा दे। मौला इन नन्हे – नन्हे बच्चों की दुआ कबूल फरमा। दुआओं के लिए उठे हाथों की लाज रखले…. इस प्रकार दुआ करते हुए मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ों महिला-पुरूषों एवं बच्चों ने बरसात के लिए खुदा से दुआ की। हाजी अब्दुल गनी ने ऐ मौला कर करम तेरा हुक्म कर आवे बारां को…….. की सदा लगाई तो बच्चों ने या अल्लाह मेह बरसा बच्चों की सुन ले की अलख जगाई।
अपनी मुराद पुरी करने के लिए दूध-दलिये का तबर्रूक बनाकर परोसा गया। हाजी छोटू, इदरीश गौरी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, लीलगर समाज के सदर शफी मोहम्मद खिलजी, अब्दूल गफूर, हाजी इब्राहीम, बिलाल खिलजी, बाबूलाल पंवार, युसुफ पंवार, उमरदीन टज्ञक ने कार्यक्रम में शिरकत की।