स्थानीय आर्य समाज परिसर में आदर्श परिवर्तन मोर्चा की बैठक पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अघोषित व अमर्यादित विद्युत कटौति पर कदम उठाने पर चर्चा की गई। रामेश्वर भाटी ने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में अघोषित व अमर्यादित विद्युत कटौति से आमजन त्रस्त है। रमजान के महिने में रोजेदारो को अघोषित विद्युत कटौति से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया जायेगा। भाजपा नेता सुभाष पारीक ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा दो बार ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक कोई सुधार नही होने से जन आक्रोश भड़क रहा है। बैठक में प्रकाश भार्गव, पार्षद प्रदीप टाक, कन्हैयालाल दर्जी, शेरसिह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन संगठन मंत्री प्रकाश मिस्त्री ने किया।