बिजली की अमर्यादित कटोति से आमजन त्रस्त है। शनिवार को सुबह से शाम तक करीब चार घण्टे बिजली रही है। बिजली कटौति के चलते आमजन परेशान है वही रमजान के पवित्र महिने में रोजेदारो के लिए भी संकट बना हुआ है। सुबह से शाम तक उपवास करने वाले रोजेदारो को दोपहर में बिजली की कटौति के चलते जहां विश्राम करने की इच्छा होने के बावजूद भी बिजली नही होने से रोजेदार विश्राम नही कर सके। इसके अलावा जहां लघु धंधे प्रभावित हो रहे है वही पानी की समस्या भी बरकरार है।
आदर्श परिवर्तन मोर्चा के सदस्यो द्वारा जुलाई माह में दो बार प्रदर्शन व ज्ञापन देने के बावजूद भी बिजली की समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है। बिजली की समस्या को लेकर आमआदमी त्रस्त है वही दुसरी ओर किसानो की हालत भी बदसे बहत्तर बनी हुई है। एक तरफ बरसात का अभाव है दुसरी ओर बिजली का संकट आमजन को चिन्तित कर रहा है।
i laik sujangarh onlin