
स्थानीय घण्टाघर स्थित तीन दुकानो पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल व पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए करीबन 26 किलो पॉलीथिन की थैलिया जब्त की है। पालिका के ईओ भगवानसिह ने बताया कि सीक र से आई टीम के अधिकारी लेखराज मौर्य, संतोष कुमार बसेठिया , तहसीलदार मूलचंद लूणिया ने कार्यवाही करते हुए कस्बें की विभिन्न दुकानो पर जांच तीन दुकानो से 26 किलो पॉलीथिन की थैलियां बरामद कर जब्त की है। इस मौके पर एएसआई रणजीतसिह, राजस्व निरीक्षक सांवरमल जांगीड़ सहित अनेक कार्मिक उपस्थित थे।