स्थानीय पंचायत समिति परिसर में क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव के अन्तिम छौर में बसे ग्रामीणो को इस योजना का लाभ मिले। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लाभ मिलना चाहिए। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयों एवं जननी शिशु योजना के तहत प्रसुता व शिशु के सुरक्षा के लिए सरकारी अस्पतालो में अधिकाधिक प्रसव करने के लिए सुनिश्चित करे। उन्होने रिक्त पदो के लिए चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी ली ओर लिखित में देने की बात कही।
सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना व जननी शिशु सुरक्षा योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के पीएचसी व सीएचसी केन्द्रो पर दवाईयों की चिकित्सा अधिकारियेां से समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि इस येाजना को आगामी दो अक्टूम्बर को एक वर्ष हो रहा है ओर सरकार इस येाजना को उत्सव के रूप में लेकर आमजन को लाभान्वित करने का धैय रखते हुए हर प्रकार की दवाईयां उपलब्ध करवा रही है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, एसडीएम सी एल मीणा, तहसीलदार मूलंचद लूणिया, बीसीएमएचओं महेश वर्मा, सी आर सेठिया, मधु जैन, एन के प्रधान, राजेन्द्र गौड़, प्रदीप तोदी, बजरंगसैन, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, अजय ढेनवाल, बंटी लाखन , खीवाराम मेहरड़ा सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।