स्थानीय पंचायत समिति सभागार में राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रमेश धुआ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विद्यार्थी मित्रो के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये अन्यायपूर्ण आदेशो के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सुजानगढ तहसील अध्यक्ष कालूराम बिरड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 30 जुलाई को जयपुर के उद्योग मैदान में विद्यार्थी मित्र महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में सरदारशहर तहसील अध्यक्ष विनोद सिंवर, मालनाथ , पवन महर्षि, शिव भगवान, गणेश, भंवरलाल, रामचन्द्र , मुबारिक चायल, हरिराम, मनोज, सांवरमल, राजेन्द्र सारण, ओमप्रकाश , कुम्भनाथ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्थानीय पंचायत समिति परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा ने 21 सुत्री मांग पत्र पर मुख्यमंत्री से हुई वार्ता का जानकारी दी। उपशाखा अध्यक्ष शिवपालसिह ने सदस्यता अभियान का लेखा जोखा सदन में प्रस्तुत किया। जिला सभाध्यक्ष अल्ताफ अली ने बताया कि बैठक में आगामी 25 जुलाई को शिक्षक संघ सहित 25 कर्मचारी संगठनो द्वारा चूरू कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसको लेकर कर्मचारियों में सम्पर्क करने के लिए चार टीमो का गठन कर अधिकाधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया।