राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सुजानगढ़ की बैठक 9 जुलाई को

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सुजानगढ़ की बैठक 9 जुलाई को जिलाद्यक्ष महावीर प्रजापत की अध्यक्षता में राजकीय p.c.b. उच्च म़ा. विधालय सुजानगढ़ में आयोजित की जाएगी । संघ के मंत्री मनोहर सिंह ने बताया की जुलाई माह में सदस्यता अभियान चलाने व 16 जुलाई को शिक्षको की सम्बित मांगो व केंद्र के सामने छटा वेतन सहित विभिन्न मांगो को लेकर सरकार के विरुद s.d.m. कार्यालय सुजानगढ़ में सांकेतिक धरना दिया जायेगा । संगठन के अध्यक्ष पुसाराम स्वामी ने बताया की आर. टी. आई . act. के तहत शिक्षको को b.l.o. ड्यूटी में नहीं लगाया जा सकता । शिक्षक संघ राष्ट्रिय b.l.o प्रशिक्षण का बहिष्कार करेगा । शिक्षक संघ राष्ट्रिय के रामेश्वर लाल खीचड़ , अब्दुल सतार पडिहार , रंजन आत्रेय पुसाराम स्वामी आदि सम्भोधित करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here