भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को राजीव गांधी ग्रामीण मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्थानीय घण्टाघर के पास क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को राजीव गांधी ग्रामीण मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में नि:शुल्क चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण मोबाइल मेडिकल वाहन योजना शुरू की है। जो ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर ग्रामीणो को नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहिया करवायेगी।

उन्होने कहा कि उन गांवो में जाकर नि:शुल्क जांच , दवाईयां और चिकित्सकीय सेवाएं देकर ग्रामीणो को लाभान्वित करेगी। सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वाहन में एक चिकित्सक , एक सहायक कर्मचारी व एक नर्स व तकनिकी कर्मचारी मौजूद रहेगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक महिने में 20 गांवो में शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं को अधिकाधिक लाभ दिया जायेगा। शिविरो की सूचना ग्राम पंचायत, आशा सहयोगिनी, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले ही दी जायेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, प्रदीप तोदी, मो. इदरीश गौरी, राधेश्याम अग्रवाल, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप , रामावतार शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here